बटलर की 60 गेंदों में 106 रनों की नाबाद पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2022 के फाइनल में एंट्री की और अब 2008 के बाद टीम अपना दूसरा आईपीएल फाइनल खेलने वाली है.
RCB vs RR: जोस बटलर ने चकनाचूर किया आरसीबी का सपना, राजस्थान के रॉयल्स ने कटाया फाइनल का टिकट
राजस्थान रॉयल्स के निदेशक, कुमार संगकारा ने बटलर की तारीफ करते हुए कहा कि यह बता पाना कठिन है कि बटलर ने इस सीजन में अपनी टीम के लिए क्या-क्या किया है. संगकारा ने कहा, 'उसने बहुत अच्छी शुरुआत की, एक समय में वह थोड़ा लड़खड़ा रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने खुद को शांत कर लिया और प्रशिक्षण के अलावा हमने बहुत सारी अच्छी बातचीत की.
आरआर की दूसरी क्वालीफायर जीत के इस नायक ने अपने प्रदर्शन के लिए सभी से वाहवाही बटोरी. हरभजन सिंह, अमित मिश्रा से लेकर माइकल वॉन और इरफान पठान तक ने बटलर को शानदार पारी के लिए बधाई दी.
इस सीजन में अब तक, 31 वर्षीय बटलर ने 4 शतक जड़े हैं और विराट कोहली के बाद IPL के एक सीजन में 4 सेंचुरी मारने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं. आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में 800 से अधिक रन बनाने वाले बटलर तीसरे बल्लेबाज हैं.
बता दें कि शुक्रवार को हुए क्वालीफायर 2 मुकाबले में राजस्थान ने बैंगलोर को 7 विकेट से हरा कर फाइनल में एंट्री की है.