राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार्दिक पांड्या का बल्ला तो जमकर बोला, लेकिन बीच मैच में उनके मैदान से बाहर लौटने पर फैन्स जरूर चिंता में आ गए. हार्दिक गेंदबाजी में अपना स्पैल पूरा नहीं फेंक सके और 2.3 ओवर के बाद गुजरात के कप्तान को मैदान छोड़कर जाना पड़ा.
IPL 2022 GT VS RR : गुजरात ने राजस्थान से छीना नंबर 1 का ताज, आसान मुकाबले में RR को 37 रनों से धोया
हालांकि, मैच के बाद हार्दिक ने साफ किया है कि उनकी इंजरी को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है और वह सिर्फ क्रैम्प था.
हार्दिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महज 52 गेंदों में 87 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसके दम पर गुजरात की टीम स्कोर बोर्ड पर 192 रन लगाने में सफल रही थी. वहीं, बॉलिंग में हार्दिक ने जेम्स नीशम का विकेट भी अपने नाम किया.
हार्दिक आईपीएल 2022 में अभी तक बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए हैं और 5 मैचों में 136.52 के स्ट्राइक रेट से 228 रन कूट चुके हैं.