IPL 2024, GT vs RCB preview: जीत की पटरी पर वापस लौटने के इरादे से गुजरात टाइटन्स रविवार दोपहर को आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना करेगी. पॉइंट्स टेबल के निचले हिस्से में स्थित टाइटंस ने नौ मैचों से आठ अंक अर्जित किए हैं. इस मैच में जीत गुजरात के लिए अपनी मौजूदा स्थिति से ऊपर उठने और प्लेऑफ़ की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए महत्वपूर्ण होगी.
टाइटंस को इस सीज़न में अपने तेज़ गेंदबाजी आक्रमण के साथ संघर्ष करना पड़ा है, मोहित शर्मा, उमेश यादव और संदीप वारियर सभी अबतक काफी मंहगे साबित हुए हैं. यहां तक कि उनके अन्य तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन और अज़मतुल्लाह उमरज़ई भी कोई महत्वपूर्ण प्रभाव डालने में विफल रहे हैं.
इसके विपरीत, राशिद खान के नेतृत्व में और आर साई किशोर और नूर अहमद द्वारा समर्थित उनकी स्पिन तिकड़ी ने नियमित रूप से विपक्ष पर हावी हुए बिना स्थिर प्रदर्शन किया है. इस गेंदबाजी लाइनअप को अब विल जैक्स, रजत पाटीदार और कैमरून ग्रीन जैसे आक्रामक खिलाड़ियों का सामना करना है.
बल्लेबाजी के मोर्चे पर, गुजरात को आरसीबी की हालिया सफलताओं से प्रेरणा लेनी चाहिए. साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल दोनों गुजरात के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इस सीज़न में 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं लेकिन टीम को उनके मध्य क्रम से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल पा रहा है.
आरसीबी के गेंदबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आखिरी मैच में प्रभावशाली फॉर्म दिखाया, जहां उन्होंने 207 के कुल स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया. मोहम्मद सिराज और यश दयाल की तेज जोड़ी ने शानदार गेंदबाजी की है. स्पिनर कर्ण शर्मा के प्रदर्शन से भी आरसीबी का आत्मविश्वास बढ़ा होगा.
Team News: गुजरात टाइटंस के लिए शाहरुख खान अभी तक बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं. यहां तक कि अज़मतुल्लाह उमरज़ई भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. आशीष नेहरा की टीम विजय शंकर, अभिनव मनोहर और स्पेंसर जॉनसन को प्लेइंग 11 में वापस ला सकती है.
लॉकी फर्ग्यूसन आरसीबी के लिए महंगे रहे हैं और उनकी जगह रीस टॉपले को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
IPL 2024: 'क्रिकेट बेसबॉल में बदल गया है', KKR के खिलाफ मिली जीत के बाद बोले Sam Curran
Head-to-Head record: दोनों टीमों के बीच पहले भी तीन बार आमना-सामना हो चुका है, जिनमें से जीटी ने दो मुकाबलों में जीत हासिल की है.
Weather Update: एक गर्म दोपहर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिलाड़ियों का स्वागत करेगी, जिसमें तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. बारिश की संभावना तकरीबन ना के बराबर है.
Probable XIs
GT Probable XI: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर (इंपेक्ट प्लेयर: मोहित शर्मा)
RCB Probable XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.