आईपीएल में विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ दी है. लेकिन, उनके साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि विराट कप्तानी छोड़ने के बाद इस सीजन बतौर बल्लेबाज और भी खतरनाक साबित होंगे. मैक्सवेल ने कहा कि कप्तानी के बोझ की वजह से कोहली दबे हुए नजर आ रहे थे.
SRH के खेमे में हुई Dale Steyn की एंट्री, पूर्व गेंदबाज को IPL 2022 के लिए मिली है यह अहम जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज के अनुसार कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद विराट अपने खेल का ज्यादा लुत्फ उठा पाएंगे और वह पहले से रिलेक्स महसूस करेंगे. आरसीबी टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 27 मार्च को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी.