चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शानदार कप्तानी के दम पर अपनी टीम को आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचा चुके हैं. इस समय जितनी चर्चा सीएसके की है, उतनी ही चर्चा धोनी के रिटायरमेंट की भी है.
धोनी ने भले ही अपने रिटायरमेंट को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ न की हो लेकिन उनके पुराने साथी और सीएसके के नए बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो ने दावा किया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज का खेल अभी खत्म नहीं हुआ है और निश्चित तौर पर अगले साल एक खिलाड़ी के तौर पर वह वापसी करेंगे.
ब्रावो ने कहा, 'सौ प्रतिशत. खासकर इम्पैक्ट प्लेयर नियम के साथ. यह उनके करियर को लंबा करता रहेगा.' उन्होंने आगे कहा, 'धोनी बहुत ही गहराई के साथ बैटिंग करते हैं. मुझे लगता है कि अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे... इन लोगों से काफी फर्क पड़ता है. आपको एमएस से ज्यादा जरूरत नहीं है, लेकिन टीम के दबाव में होने पर वह शांत रहने की क्षमता रखते हैं.'