IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में युवा भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) पर जमकर धनवर्षा हुई. पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स ने लंबी लड़ाई लड़ने के बाद 7.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया.
IPL 2022 Mega Auction: Shreyas Iyer को केकेआर ने किया मालामाल, रबाडा- धवन पर भी हुई पैसों की बरसात
पडिक्कल के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान (Rajasthan Royals) के बीच जमकर बोली लगी, पर आखिरी में बाजी राजस्थान ने मारी. पडिक्कल का प्रदर्शन आईपीएल में आरसीबी की तरफ से शानदार रहा था. उन्होंने अबतक खेले 29 मैचों में 884 रन बनाए हैं. कर्नाटक का यह बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग में शतक भी जमा चुका है.