राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से पीटकर दिल्ली कैपिटल्स ने बेशकीमती दो प्वॉइंट्स को अपने नाम कर लिया है. हालांकि, धमाकेदार जीत के बावजूद आईपीएल 2022 के प्वॉइंट्स टेबल में पंत की सेना अभी भी पांचवें नंबर पर बनी हुई है.
Chennai Super Kings को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते IPL 2022 से बाहर हुए Ravindra Jadeja
हालांकि, इस जीत के साथ दिल्ली ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. टीम को रेस में बने रहने के लिए अपने अगले दोनों मैचों मे भी जीत की दरकार होगी.
वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान का रास्ता अब थोड़ा मुश्किल हो गया है. हार के बाद भी टीम टेबल पर तो तीसरे नंबर पर ही काबिज हैं, लेकिन अगले दो मैचों में कम से टीम को एक में हर हाल में जीत चाहिए होगी.
ऑरेंज कैप पर जोस बटलर का कब्जा बरकरार है और वह 12 मैचों में इस सीजन अभी तक 625 रन कूट चुके हैं. तो पर्पल कैप युजवेंद्र चहल के सिर की शोभा बढ़ा रही है. चहल ने इस सीजन अभी तक 12 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए हैं.