कार दुर्घटना का शिकार हुए ऋषभ पंत का आईपीएल 2023 में खेलना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. बीसीसीआई की देखरेख में पंत का मुंबई में इलाज चल रहा है और वह हाल ही में लिगामेंट की सर्जरी से गुजरे हैं. इस बीच, पंत की इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में उपलब्धता को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने दिल जीत लेने वाला बयान दिया है.
पोंटिंग का कहना है कि अगर पंत मैच खेलने के लिए फिट नहीं भी होते हैं, तो भी वह उनको टीम के साथ डगआउट में बैठा देखना चाहेंगे. आईसीसी रिव्यू शो पर बात करते हुए पोंटिंग ने कहा, 'अगर वह शारीरिक तौर पर पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो भी हम उनको अपने आसपास देखना चाहेंगे.वह ग्रुप के कल्चरल लीडर जैसे हैं और उनका एटिट्यूड, स्माइल और हंसी वो चीज हैं जो हम सभी को बेहद पसंद हैं.'पोंटिंग ने कहा कि अगर पंत ट्रैवल करने की हालत में रहते हैं, तो वह उनको डगआउट में अपने बगल में बैठा देखना चाहेंगे.