दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार गेंदबाज एनरिक नॉर्किया शुरुआती दो मुकाबले मिस करेंगे.
Women's World Cup: जीत के साथ सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार, भारत ने बांग्लादेश को 110 रनों से पीटा
'क्रिकबज' के साथ बातचीत करते हुए फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने बताया कि साउथ अफ्रीका का यह धाकड़ गेंदबाज 7 अप्रैल तक फिट होकर सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होगा. यानी नॉर्किया की सुविधाएं टीम को पहले दो मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगी.
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले नॉर्किया को 6.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. नॉर्किया रविवार को भारत पहुंच चुके हैं और मुंबई में अपना अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा कर रहे हैं. दिल्ली को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 27 मार्च को मुंबई इंडियंस से भिड़ना है.