Super saturday के दूसरे मुकाबले में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Supre Giants) की भिड़ंत डेविड वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से होगी. लखनऊ के पास उसके ऑल राउंडर स्ट्रेंथ बढ़ाते हैं तो वहीं दिल्ली के बल्लेबाज किसी भी बॉलिंग लाइन की धज्जियां बिगाड़ने का माद्दा रखते हैं.
पिछले सीजन पहली बार मैदान में उतरी LSG ने अपने परफॉर्मेंस से सबको हैरान किया था और बड़े-बड़े नाम वाली टीमों को मात दी थी. यूं तो इस सीजन LSG फेवरेट मानी जा रही है लेकिन पहले मुकाबले में दिल्ली की चुनौती उसके लिए आसान नहीं रहने वाली.