IPL 2023 में लगातार पांच हार का सामना कर चुकी दिल्ली कैपिटल्स को एक और बड़ा झटका लगा है. PTI के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी पीठ की चोट के चलते पूरे IPL सीजन से बाहर हो गए हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो इंजरी के चलते नागरकोटी के किसी भी मैच में ना खेलने को लेकर पहले से ही आशंका जताई जा रही थी. हालांकि इस सीजन में अबतक खेले मैचों में भी नागरकोटी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. बता दें कि दिल्ली ने ट्रायल के लिए प्रियम गर्ग और अभिमन्यू ईश्वरन को बुलाया है.