प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जूझ रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पसली की चोट के चलते आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं. सीएसके टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है.जडेजा को बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे थे.
जडेजा के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. पहले 8 मैचों में जड्डू चेन्नई की कप्तानी करते नजर आए थे और उनकी अगुवाई में टीम सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल कर सकी थी. वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में स्टार ऑलराउंडर बल्ले और गेंद दोनों से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. बैटिंग में जडेजा ने 10 मैचों में 116 रन बनाए हैं, तो बॉलिंग में वह सिर्फ 5 विकेट निकाल सके हैं.