2019 में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में हुई सट्टेबाजी पाकिस्तान के कुछ लोगों के इशारों पर की गई थी. सीबीआई ने एक जांच के दौरान कई लोगों को इस मामले में धर दबोचा है और उन्होंने इस बात को कबूला है कि 2019 में खेले गए आईपीएल मैचों में जो सट्टेबाजी की गई थी उसमें पाकिस्तान के कुछ लोगों ने बड़ी भूमिका निभाई थी.
IPL 2022 : चार बार की चैम्पियन चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से हुई बाहर, ये तीन कारण बने CSK के लिए रोड़ा
इस मामले को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. सीबीआई के अनुसार कुछ गिरोह भारत में सट्टेबाजी का कारोबार करते हैं और लोगों को आईपीएल बेटिंग में पैसा लगाने के लिए राजी करते हैं. सीबीआई के मुताबिक इससे आईपीएल के नतीजों पर फर्क पड़ता है, जो पाकिस्तान के इशारों पर चलाया जा रहा है.
खबर के अनुसार इस नेटवर्क में कुछ प्राइवेट और कुछ सरकारी लोगों का हाथ है. इसके साथ ही बैंक में काम करने वाले लोग फर्जी आईडी के जरिए लोगों का अकाउंट खुलवाने में भी मदद करते हैं. सीबीआई ने खुलासा करते हुए यह भी बताया कि आम जनता से मिलने वाले पैसों को हवाला ट्रांजेक्शन के जरिए विदेशों में बैठे एसोसिएट तक भी पहुंचाया जाता है.