इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को रोमांचक बनाने के लिए नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. भारतीय बोर्ड ने हर पारी में डीआएस की संख्या को एक की बढ़ाकर अब दो कर दिया है. इसके साथ ही कैच पकड़े जाने पर अगर बल्लेबाज क्रीज बदल भी लेते हैं, तो नए नियमों के अनुसार स्ट्राइक विकेट गिरने पर आया नया बैट्समैन ही लेगा.
नेशनल टीम का साथ छोड़ IPL 2022 में खेलने को बेकरार South Africa के खिलाड़ी, लिया बड़ा फैसला
बता दें कि एमसीसी ने हाल ही में यह नियम बदला है, जो इंटरनेशल क्रिकेट में अक्टूबर से लागू होगा. हालांकि, बीसीसीआई ने इस नियम को आईपीएल 2022 में ही इस्तेमाल करने का फैसला लिया है.
नए नियम के मुताबिक अगर कोई टीम कोरोना के चलते 11 खिलाड़ियों को मैदान पर उतारने में असमर्थ रहती है, तो बीसीसीआई उस मैच को दोबारा कराने का प्रयास करेगा. गौरतलब है कि इससे पहले आईपीएल में मैच को रिशेड्यूल करने का नियम नहीं था और टीम अगर ग्यारह खिलाड़ी नहीं उतार पाती थी, तो विपक्षी टीम को बिना खेले विजेता घोषित कर दिया जाता था.