IPL 2023: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बड़ा ऐलान किया है. आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम नहीं देने वाले स्मिथ ने कहा है कि वो आईपीएल 2023 का हिस्सा होंगे. स्मिथ ने अपनी वापसी को लेकर कहा, 'नमस्ते इंडिया, मेरे पास आपके लिए एक शानदार खबर है. मैं आईपीएल 2023 में आ रहा हूं. हां, ये बिल्कुल सही है. मैं इंडिया में एक बेहतरीन और जोश भरी टीम को ज्वाइन कर रहा हूं.'
IPL 2023: Shreyas की गैरमौजूदगी में इस खिलाड़ी को मिल सकती है KKR की कमान
हालांकि, स्टीव स्मिथ ने अपनी इस घोषणा में ये नहीं बताया कि वो किस टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्मिथ आईपीएल में कमेंट्री टीम के साथ जुड़ सकते हैं. बता दें कि स्मिथ के नाम 103 आईपीएल मैचों में 34.51 की औसत से 2485 रन दर्ज हैं.