इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को इंग्लैंड का नया टेस्ट कप्तान बनाया है. स्टोक्स इंग्लैंड के 81वें टेस्ट कप्तान होंगे.
ऑलराउंडर स्टोक्स ने पूर्व कप्तान जो रूट की जगह ली है, जिन्होंने उनकी कप्तानी में खेले गए टीम के पिछले 17 टेस्ट मैचों में केवल एक में जीत मिलने के बाद इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2022 : कोहली के फॉर्म पर Ravi Shastri के बाद Shane Watson का बयान, 'कप्तानी छोड़ना हो सकती है वजह
स्टोक्स ने इससे पहले 2020 में केवल एक टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम का नेतृत्व किया है जब जो रूट पेटरनिटी लीव पर थे.
इंग्लैंड के पुरुष क्रिकेट टीम के नए मैनेजिंग डिरेक्टर बनने के बाद, स्टोक्स की नियुक्ति रॉब की द्वारा लिया गया पहला बड़ा फैसला है.