आजिंक्य रहाणे के दिन फिलहाल कुछ अच्छे नहीं चल रहे थे और पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. लेकिन अब उनके करियर पर एक नया ग्रहण लग गया है. दरअसल हैदराबाद के खिलाफ पिछले आईपीएल मैच के दौरान उनके हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी और यह चोट इतनी ज्यादा गंभीर है कि वो आईपीएल के पूरे सीजन के साथ-साथ जून-जुलाई में होने वाले इंग्लैंड दौरे से भी बाहर हो गए हैं.
रहाणे इससे टेस्ट टीम से भी अपनी जगह गंवा बैठे थे और उनकी जगह पर श्रेयस अय्यर की टीम में एंट्री हुई थी. अब इस चोट के बाद टीम में उनकी वापसी और भी मुश्किल हो गई है. बता दें कि रहाणे कुछ समय पहले ही कोलकाता नाईट राइडर्स के बायो बबल से निकले हैं और ख़बरों की मानें तो अब उन्हें 4 हफ्तों के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेजा जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए एक टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में रहाणे की जगह चेतेश्वर पुजारा को जगह मिल सकती है.
कोलकाता ने रहाणे को इस बार की नीलामी में 1 करोड़ के बेस प्राइज पर खरीदा था. रहाणे ने कोलकाता के लिए इस सीजन में अब तक 7 मैचों में 19 की औसत से 133 रन बनाए हैं.