आईपीएल 2024 का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा. ऐसे में विराट कोहली लगभग 2 महीने बाद एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर नजर आएंगे. इससे पहले विराट के अजीज दोस्त और पूर्व आरसीबी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कोहली को आगामी सीजन के लिए शुभकामनाएं दी है.
डिविलियर्स ने कोहली के साथ एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'गुड लक मेरे बिस्किट, छा जाओ आरसीबी.' डिविलियर्स की इस पोस्ट को फैंस जमकर प्यार दे रहे हैं. इस पोस्ट के अपलोड के 3 घंटे के अंदर ही इस फोटो को एक मिलियन से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
बता दें कि कोहली और डिविलियर्स आईपीएल में कई सीजन एक साथ खेल चुके हैं. दोनों खिलाड़ी के बीच मैदान के अंदर ही नहीं, बल्कि बाहर भी काफी अच्छी बोन्डिंग देखने को मिलती है. इन दोनों खिलाड़ियों के नाम आज भी आईपीएल की सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड दर्ज है.
IPL 2024: पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन को भुलाना चाहेंगी दिल्ली-पंजाब की टीमें, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI