आईपीएल की सभी 10 टीमों ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिन्हें उसने रिटेन या रिलीज किया है. अब सभी को 23 दिसंबर का इंतजार है, जब आईपीएल नीलामी होगी. नीलामी को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उनके मुताबिक, नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के सैम करन और बेन स्टोक्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
बता दें कि सितंबर में भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में ग्रीन का बल्ला जमकर बोला था. उन्होंने 3 मैचों की सीरीज में 2 फिफ्टी जड़ी थीं. वहीं इंग्लैंड के ऑलराउंडर करन ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था. उन्होंने इस मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुने गए. इस दौरान उन्होंने कुल 13 विकेट अपने नाम किए.
बात करें बेन स्टोक्स की तो इंग्लैंड का यह दिग्गज ऑलराउंडर आईपीएल 2022 में नहीं खेला था. वह 2017 और 2018 के आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी में से एक थे. स्टोक्स कई सालों से आईपीएल खेलते आए हैं. हाल में ही उन्होंने इंग्लैंड के लिए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेली थी. इसके दम पर इंग्लैंड दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम करने में सफल रहा था.