कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक जड़ दिया. अय्यर ने यहां सिर्फ 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. वेंकटेश इसके साथ ही इस सीजन में हैरी ब्रुक के बाद शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
IPL 2023: मैदान पर उतरते ही PBKS के Harpreet ने बना डाला अनोखा रिकॉर्ड, लिस्ट में छोड़ा सबको पीछे
इसके अलावा वेंकटेश कोलकाता के लिए शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले केकेआर के लिए ब्रेंडन मैकुलम ने 2008 में पहला शतक बनाया था. हैरानी वाली बात यह है कि टीम के लिए पहले के बाद दूसरा शतक आने में 15 साल लग गए.
वेंकटेश ने वानखेडे स्टेडियम में मुंबई के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा और मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए. उनकी पारी में 6 चौके और 9 छक्के शामिल रहे.