IPL 2023, virat kohli: आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है. आरसीबी को मिली इस जीत के हीरो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली रहे जिन्होंने 62 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का छठा शतक जड़ा.
इस शतकीय पारी के दौरान विराट के बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के निकले. विराट ने अपने आईपीएल करियर का छठा शतक जड़ते ही क्रिस गेल की भी बराबरी कर ली है.
क्रिस गेल के नाम 142 आईपीएल मैचों में 6 शतक दर्ज हैं. वहीं भारतीयों के बीच विराट कोहली ने रोहित शर्मा और केएल राहुल को सर्वाधिक टी-20 शतकों में पीछे छोड़ दिया है. विराट के नाम ओवऑल टी20 में कुल 7 शतक दर्ज हो गए हैं वहीं रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम ओवरऑल टी20 क्रिकेट में कुल 6 शतक है.
IPL 2023: कहर बनकर टूटे हेनरिक क्लासेन, जड़ा आईपीएल करियर का पहला शतक
वहीं अगर मैच की बात करें तो 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी की थी. कोहली और डू प्लेसिस की पारी के बदौलत आरसीबी ने 19.2 ओवर में रनचेज कर लिया.