Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भले ही आईपीएल 2023 किसी बुरे सपने से कम ना रहा हो लेकिन हेनरिक क्लासेन का प्रदर्शन देखखर उनके खेमे में जरूर खुशी की लहर दौड़ी होगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ क्लासेन ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल करियर में अपना पहला शतक बताया.क्लासेन ने 51 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ने इस सीजन में दिखाया कि वो बल्ले से कितने घातक साबित हो सकता हैं.
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में भी जब सनराइजर्स के 59 रनों पर 7 विकेट गिर गए थे तब लेकिन क्लासेन ने 44 गेंदों में शानदार 64 रन बनाकर फैंस का ध्यान खींचा था.गुरुवार की रात, उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में भी महफिल जमा दी. सनराइजर्स के 28 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए क्लासेन शुरू से ही आरसीबी के गेंदबाजों पर हावी रहे.
'सौरव गांगुली को बना दो दिल्ली का कोच', पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने DC को दी अहम सलाह
क्लासेन ने 104 रनों की पारी में 8 चौकों और 6 छक्के जड़े. क्लासेन की विस्फोटक पारी के दमपर सनराइजर्स की टीम 186 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई. भले ही ऑरेंज आर्मी पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन, क्लासेन ने निश्चित रूप से उनके फैंस को खुश होने का मौका दिया है.