डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस ने शानदार गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की 67 रन की पारी के दम पर गुरुवार को पंजाब किंग्स को एक गेंद रहते छह विकेट से हरा दिया. पंजाब की टीम शुरुआती झटकों और गुजरात की शानदार गेंदबाजी के सामने घरेलू मैदान पर आठ विकेट 153 रन ही बना सकी.
IPL 2023: CSK के खिलाफ जीत पड़ी भारी! बुरे फंसे कप्तान संजू, लगी लाखों की चपत
पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 36 रन मैथ्यू शॉर्ट ने बनाए. वहीं गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट झटके. इसके जवाब में गुजरात की शुरुआत शानदार रही. टीम की जीत में सबसे बड़ा योगदान 67 रन बनाने वाले गिल का था.
उनके अलावा ऋद्धिमान साहा ने भी 30 रनों की शानदार पारी खेली. आखिर में टीम ने 20वें ओवर में चार विकेट पर 154 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. यह इस सीजन गुजरात की तीसरी जीत है. इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम छह प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है.