IPL 2023 PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के दूसरे मैच में शिखर धवन की टीम ने 7 रनों से जीत दर्ज की है. बारिश से प्रभावित इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के आधार पर मैच का नतीजा निकाला गया. मैच रोके जाने के समय केकेआर को जीत के लिए 24 गेंदों में 46 रनों की दरकार थी.
हालांकि, उसके बाद बारिश आई और खेल आगे नहीं खेला जा सका. बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे. पंजाब के लिए भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. वहीं शिखर धवन के बल्ले से भी 40 रनों की बहूमुल्य पारी निकली. केकेआर के लिए टिम साउथी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
IPL 2023: जीत के बावजूद गुजरात टाइटंस को लगा तगड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन हुए चोटिल
192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम मैच रोके जाने से पहले 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना पाई थी. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने नाबाद 35 रनों की पारी खेली वहीं पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए.