IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बड़ा ऐलान किया है. चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह केकेआर ने मीडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज नितीश राणा को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है. केकेआर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है.
'मैं आईपीएल 2023 में आ रहा हूं', Steve Smith ने किया बड़ा ऐलान
बता दें कि नितीश राणा साल 2018 से केकेआर टीम के साथ जुड़े हुए हैं. तबसे लेकर अबतक राणा ने केकेआर के लिए 74 मैचों में 135.61 के स्ट्राइक रेट से 1744 रन बनाए हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर के बाद राणा दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.