गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हराकर आईपीएल 2023 में सातवीं जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही गुजरात ने राजस्थान से मिली पिछली हार का बदला भी ले लिया. गुजरात के लिए इस मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया.
तेजी से रिकवर हो रहे भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, खुद दिया अपनी फिटनेस पर अपडेट
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. राजस्थान की टीम 17.5 ओवर में 118 रन पर सिमट गई. टीम के लिए सैमसन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. गुजरात की ओर से राशिद खान ने 3 जबकि नूर अहमद ने 2 विकेट झटके.
इसके अलावा मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और जोश लिटिल ने एक-एक विकेट लिया. इसके बाद टीम ने जरूरी रन 13.5 ओवरों में एक विकेट खोकर बना लिए. टीम के लिए रिद्धिमान साहा ने 34 गेंद में नाबाद 41 रन बनाए. जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या ने 15 गेंद में 39 रन जड़ दिए. इसके अलावा टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 35 गेंद में 36 रनों का योगदान दिया.