बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के जोरदार प्रदर्शन के दम पर पिछली बार की चैम्पियन गुजरात टाइटंस ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस को 55 रनों से मात दी. गुजरात ने छह विकेट पर 207 रन बनाने के बाद मुंबई को नौ विकेट पर 152 रन पर रोक दिया.
WTC FINAL में कौन होना चाहिए टीम इंडिया का विकेटकीपर, हरभजन ने लिया इस खिलाड़ी का नाम
टीम के लिए मैन ऑफ द मैच अभिनव मनोहर ने 21 गेंद में 42 रन बनाए जबकि मिलर ने 22 गेंदों में 46 रन जड़े. आखिरी ओवरों में राहुल तेवतिया ने पांच गेंद में तीन छक्के की मदद से नाबाद 20 रन का योगदान दिया. गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 34 गेंद में 56 रन की पारी खेली.
इसके बाद मुंबई के बल्लेबाज नूर अहमद और राशिद खान का सामना नहीं कर सके. दोनों ने मिलकर 5 विकेट झटके. उनकी तरफ से मोहित शर्मा ने भी 2 विकेट अपने नाम किए. मुंबई की तरफ से नेहल वाधवा ने सबसे ज्यादा 40 जबकि कैमरन ग्रीन ने 33 रनों का योगदान दिया.