IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में सीएसके ने 8 रनों से जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी धोनी की टीम ने 226 रनों के पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. सीएसके के लिए सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ जल्दी आउट हो गए थे.
गायकवाड़ के आउट होने के बाद डेवोन कॉनवे और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर 74 रनों की साझेदारी की. 37 रनों पर रहाणे के आउट होने के बाद शिवम दुबे क्रीज पर आए और कॉनवे के साथ मिलकर मैदान को चारों तरफ छक्के लगाए. इस जोड़ी ने सिर्फ 31 गेंदों में 80 रनों की साझेदारी की थी. कॉनवे ने 45 गेंदों में 83 रन बनाए वहीं दुबे ने 27 गेंदों में 52 रनों की तूफानी पारी खेली.
IPL 2023: 'धोनी अगले साल भी आईपीएल खेल सकते हैं', साथी खिलाड़ी ने बोली बड़ी बात
227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवर में 218 रन ही बना सकी और मुकाबले को 8 रनों से हार गई. आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवैल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाए वहीं फाफ डू प्लेसिस के बल्ले से 62 रन निकले. सीएसके के लिए तुषार देशपांडे सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट झटके. कॉनवे को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.