महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स फैन्स के बीच सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है. धोनी और सीएसके पर फैन्स जमकर प्यार लुटाते हैं. वहीं टीम भी अपने फैन्स का पूरा ख्याल रखती है. इस कड़ी में
टीम ने अब 'व्हिसल पोडू एक्सप्रेस' की वापसी की घोषणा की है.
बता दें कि यह तमिलनाडु में चेन्नई के बाहर रहने वाले फैन्स के लिए फ्रेंचाइजी द्वारा आयोजित एक खास ट्रेन है, जो पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के लिए चेन्नई की 30 अप्रैल को यात्रा करेगी. सीएसके ने पांच साल के अंतराल के बाद इस ट्रेन की व्यवस्था की है.
इससे पहले उन्होंने 2018 में फैन्स के लिए इसी तरह की ट्रेन की व्यवस्था की थी, जब वे अपनी टीम के मैचों को देखने के लिए पुणे गए थे. चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को कहा कि कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, मदुरै, डिंडीगुल और त्रिची सहित तमिलनाडु के 750 फैन्स को एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके और पंजाब के बीच मैच देखने का मौका मिलेगा. खास बात यह है कि इस दौरान टीम फैन्स के सभी खर्चे उठाएगी.