IPL 2023, KKR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 33वें मुकाबले को सीएसके ने 49 रनों से जीतने में कामयाबी पाई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चैन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए थे. सीएसके के लिए अजिंक्य रहाणे सबसे सफल बल्लेबाज रहे जिन्होंने 29 गेंदों पर 71 रनों की तूफानी पारी खेली.
इस पारी के दौरान रहाणे के बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के निकले. रहाणे के अलावा डेवॉन कॉनवे और शिवम दुबे ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को 49 रनों से हार गई.
IPL 2023: केकेआर को हराने के बाद टॉप पर पहुंची CSK, जानें अन्य टीमों का हाल
कोलकाता के लिए जेसन रॉय ने 26 गेंदों पर 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली वहीं सीएसके के लिए महीश तीक्षणा और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट झटके. अजिंक्य रहाणे को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.