भारतीय मेंस हॉकी टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एकबार फिर चकनाचूर हो गया है. रोमांच से भरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पेनल्टी शूटआउट में भारत को 5-4 से हार का स्वाद चखाया. इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है.
किस गेंदबाज का सामना करने में छूटते हैं Pujara के पसीने? भारतीय बल्लेबाज ने कंगारू बॉलर का लिया नाम
चार क्वार्टर के खेल में दोनों टीमों ने 3-3 गोल दागे. भारत की तरफ से मैच में ललित, सुखजीत और वरुण ने गोल किया.हालांकि, पेनल्टी शूटआउट में भारतीय खिलाड़ी कई दफा गेंद को पोस्ट के अंदर डालने में नाकाम रहे.वर्ल्ड कप और मैच में बने रहने के लिए आखिरी मौके पर शमशेर सिंह गोल करने से चूक गए और इसके साथ ही मेजबान टीम का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो गया.