रेसलर दीपक पूनिया ने 86 किलो फ्रीस्टाइल कैटेगिरी में देश को एक और गोल्ड मेडल दिला दिया है. दीपक ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को पटखनी देते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. दीपक के हर दांव का पाकिस्तानी पहलवान के पास कोई जवाब नहीं था और भारतीय रेसलर ने आसानी से 3-0 से बाजी मारी.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कुश्ती के अंदर यह भारत के हाथ एक ही दिन में लगातार तीसरा गोल्ड मेडल लगा है. इससे पहले बजरंग पूनिया ने 65 किलो फ्रीस्टाइल में और साक्षी मलिक ने 62 किलो की कैटेगिरी में स्वर्ण पदक को अपने नाम किया. वहीं, अंशु मलिक ने सिल्वर तो दिव्या काकरान ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया.