India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 सुपर 4 के मुकाबले में बारिश विलेन बनी और खेल को रिजर्व डे के लिए शिफ्ट करना पड़ा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे.
इसके बाद बारिश ने खलल डाला और मैच दोबारा शुरू ना हो सका. बता दें कि इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है यानि अब बाकि बचा मुकाबला कल खेला जाएगा. कल मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3 बजे से होगी.