भारत न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच बारिश के चलते टाई पर छूटा है. जब बारिश के चलते मैच को रोका गया, तब भारत ने चार विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे. इस मैच के टाई छूटने के बाद भारत सीरीज को 1-0 के अंतर से जीतने में सफल रहा है. सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मैच को भारत ने 65 रन से अपने नाम किया था.
तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उसकी शुरुआत खराब रही, जहां फिन एलन और मार्क चैपमैन जल्दी आउट हो गए. इसके बाद डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स के बीच 86 रनों की साझेदारी हुई. दोनों ने फिफ्टी जड़ी. हालंकि कीवी टीम आखिरी के ओवर में बिखर गई, जिसकी वजह से स्कोरबोर्ड पर 160 रन ही टांग सकी. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट झटके.
161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 21 रन तक आते-आते ही तीन विकेट विकेट गंवा दिए. इसमें इशान किशन, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के विकेट शामिल रहे. इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी संभाली. मैच रोके जाने तक न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके.