कंगारुओं को पटखनी देने के बाद टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका की चुनौती के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज 28 सितम्बर से शुरू होनी है. इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारत को झटके लगे हैं, जहां तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और दीपक हुड्डा सीरीज से बाहर हो गए हैं.
शमी के बाहर होने की वजह कोरोना से ठीक से न उबर पाना है. वहीं दीपक हुड्डा चोट के चलते इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा इस टीम में बंगाल के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को हार्दिक पांड्या की जगह टीम में शामिल किया गया है. पांड्या को इस सीरीज में आराम दिया गया है.
नेशनल सिलेक्शन कमिटी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने के लिए तैयार है. बीसीसीआई ने बताया है कि उमेश यादव दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए शमी के ऑप्शन के तौर पर टीम में बने रहेंगे.