भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने टीम को शानदार शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े. मयंक 60 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने. इसके बाद खराब फॉर्म से जूझ रहे पुजारा पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
फिर नहीं खुला पुजारा का खाता, लगातार नाकामी के बावजूद आखिर कब तक मेहरबान होता रहेगा टीम मैनेजमेंट
पुजारा के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद कप्तान कोहली ने राहुल का अच्छा साथ निभाया और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए मिलकर 77 रनों की साझेदारी निभाई. कोहली हालांकि अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 35 रन बनाकर आउट हुए. राहुल ने दूसरे छोर से लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखी और अपने टेस्ट करियर और साउथ अफ्रीकी की धरती पर पहली सेंचुरी जड़ी. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने तीन विकेट गंवाकर 272 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. राहुल 122 तो अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद लौटे.