IND vs NZ: विराट कोहली और मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 273 रनों का स्कोर बनाया था. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल ने शानदार 130 रनों की पारी खेली वहीं रचिन रवींद्र के बल्ले से 75 रन निकले.
टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी गेंद से स्टार रहे जिन्होंने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट झटके. 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 12 गेंद शेष रहते मुकाबले को जीत लिया. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली बल्ले से स्टार रहे जिन्होंने 95 रनों की पारी खेली.
World Cup 2023: 'इंग्लैंड लगातार गलत फैसले कर रहा है...', इंग्लिश टीम पर भड़के Nasser Hussain
वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 46 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 39 रन बनाए. बता दें कि ये वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया की लगातार 5वीं जीत है.