बांग्लादेश की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए दूसरे वनडे में मजबूत टीम इंडिया को 5 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया है. इसके साथ ही टीम को सात साल बाद भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल हुई है. इस मैच में भारत को बांग्लादेश से 272 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में टीम 266 रन ही बना सकी. टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की जोरदार पारी खेली.
इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने चोटिल होने के बावजूद 51 रनों की साहसिक पारी खेली. उन्होंने आखिर तक टीम को जिताने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने ओपनरों के विकेट जल्दी गंवा दिए. टीम की हालत इतनी खराब थी कि उसने 69 रनों पर ही छह विकेट गंवा दिए थे.
इसके बाद मेहदी हसन और महमुदुल्लाह के बीच सातवें विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान मेहदी ने करियर का पहला शतक जड़ते हुए 100 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि महमुदुल्लाह ने 77 रन बनाए. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को दो-दो विकेट मिले. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा.