टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही ऑस्ट्रेलिया टीम ने अहमदाबाद टेस्ट में जोरदार खेल दिखाया है. टीम ने उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन के शतक के दम पर पहली पारी में 480 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. ख्वाजा और ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी की.
IND vs AUS: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में गरजे कैमरून ग्रीन, हैरान करने वाला है एशिया में रिकॉर्ड
भारत की ओर से आर अश्विन ने 91 रन देकर छह विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों के जवाब में भारत ने सधी हुई शुरुआत की और 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 36 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने पर शुभमन गिल 18 रन जबकि कप्तान रोहित शर्मा 17 रन बनाकर खेल रहे थे.
इस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 444 रन पीछे है जबकि उसके सभी 10 विकेट बचे हैं. मैच में भारत की संभावनाओं के लिहाज से कल तीसरा दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.