भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने शुभमन गिल के शतक और विराट कोहली की फिफ्टी के दम पर कंगारू टीम को करारा जवाब दिया है.
IND vs AUS: 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, सचिन-कोहली के साथ इस खास लिस्ट में हुए शामिल
भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 289 रन बना लिए हैं. इस तरह टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है, जबकि उसके सात विकेट बाकी हैं.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अब तक नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमैन ने एक एक विकेट झटका है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए. टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 180, जबकि कैमरून ग्रीन ने 114 रनों की पारी खेली.