टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को इंग्लैंड को हराकर छठी जीत दर्ज की, जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा. उनके इस प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और मिस्बाह-उल-हक ने उनकी जमकर तारीफ की है.
PCB चीफ ने लीक किए बाबर आजम के प्राइवेट मैसेज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
अकरम ने यहां तक कि पाकिस्तानी चैनल ए-स्पोर्ट्स से बात करते हुए बुमराह को अपने से बेहतरीन बॉलर बताया. अकरम ने कहा, 'बुमराह फिलहाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. वो शीर्ष पर हैं. उनके पास गजब का कंट्रोल, पेस और वैरिएशन हैं और वो कप्लीट गेंदबाज हैं. उन्हें गेंदबाजी करते देखना अच्छा लगता है. नई गेंद के साथ, इस तरह के विकेट पर ऐसा मूवमेंट हासिल करना शानदार है. निश्चित रूप से नई गेंद पर बुमराह का नियंत्रण मुझसे बेहतर है.'
मिस्बाह-उल-हक भी अकरम से सहमत थे. उन्होंने बुमराह की उल्लेखनीय लाइन और लेंथ की तारीफ की. बता दें कि बुमराह अब तक टूर्नामेंट के 6 मैचों में 14 विकेट लेकर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.