ICC Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया ने शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज किया. इस मुकाबले में भारत की तरफ से विराट कोहली ने 85 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके साथ ही कोहली ने बतौर भारतीय क्रिकेटर 3 सबसे बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं.
कोहली ICC व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में 2785 रन बनाने के साथ अब भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में 2719 रन बनाने वाले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.
इसके अलावा कोहली वनडे में चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. वनडे चेज में कोहली के अब कुल 5517 रन हो गए हैं. जबकि सचिन तेंदुलकर ने वनडे चेज के दौरान कुल 5490 रन बनाए थे.
ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Virat Kohli ने तोड़ा Anil Kumble का बड़ा रिकॉर्ड, रचा इतिहास
कोहली ने वनडे फोर्मेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए अपने 11 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।