Netherlands vs Sri Lanka: श्रीलंका ने वर्ल्डकप 2023 के 19वें मैच में नीदरलैंड को 5 विकेट से शिकस्त दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने 262 रनों का स्कोर बनाया था. नीदरलैंड के लिए Sybrand Engelbrecht ने सर्वाधिक 70 रनों की पारी खेली.
वहीं श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका और रजीता ने 4-4 विकेट झटके. 263 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम ने 48.2 ओवर में 5 विकेट शेष रहते मुकाबले को जीत लिया. श्रीलंका के लिए सदीरा समरविक्रमा ने नाबाद 91 रनों की पारी खेली.