वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है, जहां भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. इस मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बुखार है और ऐसा माना जा रहा है कि वह डेंगू की चपेट में आ गए हैं.
World Cup 2023: वर्ल्ड कप के पहले मैच को लेकर नहीं दिखा उत्साह, खाली दिखा स्टेडियम
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर भी हो सकते हैं. हालांकि लेकिन इसको लेकर फिलहाल बीसीसीआई की तरफ से किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
बताया जा रहा है कि फिलहाल शुभमन मैनेजमेंट और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. उनका शुक्रवार को फिर से टेस्ट होगा. अगर शुभमन की रिकवरी अच्छी रही तभी उनके खेलने की संभावना बन सकती है. लेकिन ऐसा नहीं होने पर उनका मैच से बाहर होना तय है.
इस मामले से जुड़े बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज18 को बताया, 'शुभमन को चेन्नई में उतरने के बाद से तेज बुखार है. उनके टेस्ट किए जा रहे हैं. शुक्रवार को उनका टेस्ट होगा और शुरुआती मैच में उनकी खेलने पर फैसला किया जाएगा.'
गिल के ना खेलने पर इशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिलाया जा सकता है. बता दें कि गिल इस साल जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस साल उनके नाम 72 से ज्यादा की शानदार औसत से 1230 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं.