टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में अपना सातवां शतक जड़ते ही तमाम रिकॉर्ड अपने नाम किए. रोहित ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 63 गेंदों में अपना 31वां वनडे शतक पूरा किया.
इस शतक के साथ रोहित ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्डकप में कुल 6 शतक दर्ज हैं. इसके अलावा रोहित ने कपिल देव द्वारा 1983 वर्ल्डकप में 72 गेंदों में बनाए गए शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है.
ये वर्ल्ड कप में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज़ शतक है. इसके अलावा हिटमैन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में क्रिस गेल के 553 छक्कों के रिकॉर्ड को भी तोड़ है. क्रिस गेल ने 553 छक्के लगाने के लिए 551 पारियां ली थीं वहीं रोहित शर्मा ने महज 473 पारियों में ये कारनामा किया.
IND vs AFG: काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे अफगानिस्तान के खिलाड़ी, जानें वजह
इसके अलावा रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं. रोहित भारत के लिए सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं डेविड वार्नर के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 1000 विश्व कप रन बनाने के लिए 19 पारियां लीं.