World Cup 2023 Points Table: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हुए वर्ल्डकप 2023 के 8वें मैच के बाद पाइंट्स टेबल में काफी फेरबदल हुआ है. पाकिस्तान टीम 2 मैचों में 2 जीत और +0.927 के नेट रनरेट के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम 4 अंकों और +1.958 के नेटरनरेट के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर काबिज है.
World Cup 2023: डेविड मलान के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, 137 रनों से जीती इंग्लैंड
टीम इंडिया की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश को मिली हार से उसको फायदा हुआ है. फिलहाल टीम इंडिया 1 जीत और +0.883 के नेट रन रेट के साथ अंकतालिका में नंबर 4 पर आ गई है. नंबर 3 पर +2.040 के बेहतर रन रेट के साथ साउथ अफ्रीका टीम है.