World Cup 2023 Points Table: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए वर्ल्डकप 2023 के 12वें मैच के बाद पाइंट्स टेबल में थोड़ा बदलाव आया है. भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर वर्ल्डकप 2023 में लगातार तीसरी जीत दर्ज करते ही 6 अंकों और +1.821 के नेट रन रेट के साथ टॉप स्पॉट पर कब्जा कर लिया है.
इस हार के बावजूद पाकिस्तान टीम को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और वो पॉइंट्स टेबल में अभी भी नंबर 4 पर ही बनी हुई है. पाकिस्तान टीम के 3 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हैं और उनका नेट रन रेट -0.137 का है.
IND vs PAK: 'शानदार जीत, आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं', PM मोदी ने टीम इंडिया को बधाई
न्यूजीलैंड की टीम 3 मैचों में 3 जीत और +1.604 के नेट रनरेट के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 2 मैचों में 2 जीत और 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर 3 पर है.