World Cup 2023 Points Table: टीम इंडिया ने वर्ल्डकप 2023 में अपना विजयी रथ जारी रखा है. भारत ने बांग्लादेश को वर्ल्डकप 2023 के 17वें मैच में 7 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.
टीम इंडिया 4 मैचों में 4 जीत और +1.659 नेट रनरेट के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. वहीं बांग्लादेश टीम को इस हार से झटका लगा है. बांग्ला टाइगर्स 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है.
वहीं टॉप 4 टीमों की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम बेहतर रन रेट की वजह से फिलहाल पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर है. न्यूजीलैंड के 8 अंक और +1.923 नेट रनरेट है. भारत और न्यूजीलैंड के बाद क्रमश: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान का नंबर आता है.