Pakistan vs Sri Lanka: पाकिस्तान ने वर्ल्डकप 2023 के 8वें मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से शिकस्त दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के 344 रन बनाए थे. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सर्वाधिक 122 रनों की पारी खेली वहीं सदीरा समरविक्रमा ने 108 रन बनाए.
पाकिस्तान के लिए हसन अली सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 10 ओवर में 71 रन देकर 4 विकेट झटके. 345 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 48.2 ओवर में रनचेज कर लिया. पाकिस्तान के लिए Abdullah Shafique ने 113 वहीं मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 131 रनों की पारी खेली.
World Cup 2023: श्रीलंका के लिए बुरी खबर, पाकिस्तान को कूटने वाले कुसल मेंडिस को ले जाया गया अस्पताल
बता दें कि ये रनचेज वर्ल्डकप के इतिहास का सबसे बड़ा रनचेज है. इससे पहले ये रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम था जिसने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्डकप 2011 में 329 रनों के टारगेट को चेज किया था.