Pakistan vs Sri Lanka: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वर्ल्डकप 2023 के 8वें मैच में लंकाई बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने शानदार शतक जड़ा है. मेंडिस ने 65 गेंदों पर शतक जड़ा जो वर्ल्डकप के इतिहास में किसी भी श्रीलंकाई बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक है.
World Cup 2023: जो रूट ने ग्राहम गूच को पछाड़ा, वर्ल्डकप में इंग्लैंड के लिए हासिल किया ये मुकाम
कुशल मेंडिस ने 77 गेंदों पर 14 चौके और 6 छक्के की मदद से 122 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान मेंडिस ने मैदान के चौतरफा शॉट लगाते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. बता दें कि इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी मेंडिस ने 42 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली थी.